बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के हरनखा गांव के कन्हैया लाल की बेटी प्रयागराज मे रहकर जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ (जेएनएम) की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को प्रयागराज से रोडवेज की बस से आई थी। 21 वर्षीय नेहा के गुरुवार को कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली।परिवार वालों का कहना है कि नेहा ने आत्महत्या की लेकिन ऐसा क्यों किया उन्हें नहीं मालूम । उनके पिता कन्हैयालाल नगर बाजार में पान की दुकान चलाते हैं किसी तरह अपनी बेटी को नर्सिंग की पढ़ाई करा रहे थे बताया कि दिन में कुछ काम से घर के बाहर गए थे नेहा कमरे में अकेली छत पर थी । उसकी मां परिवार अन्य बच्चे मकान के निचले हिस्से में थे । शाम करीब 4:00 बजे कन्हैया बाजार से लौटे तो छोटी बहन नेहा को पापा को खाना देने के लिए बुलाने गई वह कमरे की छत के कुंडली में उसका शव लटकता मिला सूचना पर मौके पर एसओ संजय नाथ तिवारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
प्रयागराज में जेएनएम की पढ़ाई करने वालीं छात्रा बस्ती अपने घर में फंदे से लटककर जान दी