प्राइवेट स्कूल नहीं ले सकते है अप्रैल में 3 माह की फीस,आनलाइन पढ़ाई भी चलेगी


लखनऊ। कोरोना वायरस-लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कलेक्टर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत प्रदान करने वाला आदेश जारी किया है। यहां जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी स्कूलों को कहा है कि, वे किसी से अप्रैल में 3 माह की फीस नहीं ले सकेंगे। उन्होंने निर्देश जारी किए कि, किसी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई करने से भी नहीं रोका जाएगा।


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को खासतौर पर प्राइवेट स्कूलों को ध्यान में रखते हुए कहा, 'जनता से अप्रैल, मई, जून की फीस न ली जाए।' वहीं, उन्होंने लॉकडाउन के चलते स्कूलों से भेजे जा रहे फीस जमा कराने के आदेश पर भी नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि स्कूल तीन माह की फीस बाद में समायोजित करेंगे। इस निर्देश से अभिभावकों को राहत मिलेगी।


इधर, लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश-आवेदन की डेट जारी हो गई हैं। यहां यूजीए पीजी, एलएलबी, एलएलएम, एमएड, एमपी एड, बीएलएड आदि कोर्सों में प्रवेश के आवेदन अब 20 मई तक हो सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों से कोई विलंब शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। लॉकडाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। प्रशासन ने बताया कि, नए सत्र 2020-2021 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च को शुरू की गई थी। पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ 20 अप्रैल थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते तारीख आगे बढ़ा दी गई।