मेरठ:-मुस्लिम बस्तियों में पुलिस पर हुई पुष्पवर्षा, जिंदाबाद के नारे लगे


मेरठ। कोरोना के चलते देश और दुनिया में टेंशन का माहौल है. लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों के आकड़ें हर किसी को चिंता में डाल रहें, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर इस खतरनाक वायरस को हराने की कोशिश में लगे हुए है। ऐसे में लोगों का इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना लाजिमी हो जाता है।


ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देखने को मिला है। यहां मुस्लिम बाहुल्य इलाकों शनिवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का स्वागत किया गया और लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा भी की। जनता द्वारा प्रकट किए गए आभार से प्रफुल्लित एसएसपी ने भी सभी नागरिकों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है। दरअसल, आज जिले के एसएसपी अजय साहनी फोर्स के साथ शहर में मार्च कर रहे थे। इसी दौरान लिसाड़ी गेट और कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में अचानक पुलिस के काफिले के ऊपर फूल बरसने लगे।
 


साथ ही सड़क किनारे खड़े लोगों ने मेरठ पुलिस और एसएसपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। एसएसपी की गाड़ी रुकने पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बुके भेंट करते हुए जिले में कायम शांति व्यवस्था और पुलिस द्वारा की जा रही मजलूमों की मदद के लिए बधाई का पात्र बताया। युवाओं के साथ-साथ छतों पर खड़े बच्चों ने भी पुलिस की टीम पर फूल बरसाते हुए एसएसपी को थैंक्स बोला। जिस पर एसएसपी अजय साहनी ने सभी लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बता दें, यह वहीं मुस्लिम इलाके हैं, जहां 20 दिसंबर को एनआरसी के विरोध में हिंसा हुई थी और मेरठ पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाए गए थे।


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image