मानवता की सेवा,सबसे बड़ी सेवा है-सीएमओ स्काउट गाइड का मिल रहा सहयोग


बस्ती।मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है,आपदा के दौर में खासकर दिव्यांग जन की सेवा और जरूरतों का ख्याल रखते हुए,आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है यह विचार


डा.जय प्रकाश त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी
ने व्यक्त किया, कहा कि स्काउट गाइड का समय समय पर सहयोग प्राप्त हो रहा है।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में चल रहे बस्ती फाइट्स कोरोना के अभियान के अंतर्गत सचल राहत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सचल राहत वाहन के माध्यम से नगर बाजार,कलवारी,डारीडीहा,बघई,कुड़ी,नगर बाजार,हरनखा,देवापार,बेला बुजुर्ग,सर्रया आदि गाँवों के चिन्हित दिब्यांगजन को राहत सामग्री वितरित किया गया।पायलट प्रोजेक्ट के क्रम में आम जन को सामाजिक दूरी,मास्क या गमझे का प्रयोग करने सम्बन्धित बातों के प्रति जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन,बेन्नी पॉल ने विस्तार पूर्वक बताया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने हाथ जोड़कर प्रशासन के निर्देशों का जनहित में पालन करने का अनुरोध किया,मास्क पहनने के सही तरीके को बताया।राहत सामग्री वितरण एवं जागरूकता अभियान में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, दिशा का योगदान रहा।