लाइन हाजिर हुए दरोगा ने फूलमालाएं पहन कर हाईवे पर जलूस की शक्ल में हुए विदा


सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले में एसपी शिवहरि मीणा ने लापरवाही के चलते चांदा थाने के एसओ को बुधवार सुबह लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन कुछ घंटों बाद ही क्षेत्र उन्होंने अपनी विदाई शाही अंदाज में लिया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। हाईवे पर दरोगा वर्दी पहनकर पैदल निकल पड़े और फिर जमकर फूल-मामला पहना और शाही अंदाज में विदाई ली। मामला सामने आने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गए थाने के दरोगा और सिपाही को हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार के लोगों ने पीटा था। इस मामले में एसओ प्रवीण यादव की लापरवाही उजागर हुई थी, हालांकि दबाव की वजह से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितो को गिरफ्तार किया था। ऐसे ही लापरवाही के कई मामलो में बुधवार को एसपी शिवहरि मीणा ने प्रवीण यादव को लाइन हाजिर कर उनके स्थान पर एसपी आफिस में पेशकार रहे चंद्रभान को चांदा कोतवाली की कमान सौंपी है।


लोगों ने फूल-माला पहनाकर शादी अंदाज में दी विदाई


इसी क्रम में लाइन में आने से पहले कार्रवाई का शिकार हुए दरोगा प्रवीण कुमार की विदाई होने लगी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। हाईवे पर दरोगा वर्दी पहनकर पैदल निकल पड़े और फिर जमकर फूल-माला पहना और शाही अंदाज में विदाई ली। उधर, पीलीभीत में भी पुलिसकर्मी द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। बीते रविवार को थानाध्यक्ष की मैरिज एनिवर्सरी की शानदार पार्टी आयोजन थाने में ही किया गया। थाने के अंदर दावत दी गई, जिसमें शराब के जाम भी छलकाए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामला सामने आया। जब जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कह कर कैमरे से बचते नजर आए।