लाक डाउन तोड़कर बाहर निकले तो पुलिस ने आरती उतारकर घर में रहने के लिए समझाया


कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इस बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कहीं सख्ती से तो कहीं प्यार से समझा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में कानपुर में पुलिस लोगों को समझाने का नया तरीका निकाला है। पुलिस का लोगों को समझाने के इस तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।


दरअसल, बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपट रही पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ। लॉकडाउन के दौरान बुधवार को नौबस्ता चौराहा, बर्रा बाई पास, शास्त्री चौक समेत अन्य चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग लगाई। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की। साकेत नगर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जूही गौशाला के पास सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोक लिया। सभी को एक लाइन में खड़ा करके मंत्र पढ़ते हुए उनकी आरती उतारकर समझाने का प्रयास किया। उन्हें प्रसाद देकर खुद की जिंदगी की रक्षा के लिए घर से बाहर न निकलने की ताकीद की और शपथ दिलाई की अब बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलेंगे।


इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस का आरती उतारने वाला ये वीडियो वायरल होते ही चर्चा में आ गया। जब इस बारे में चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। साथ ही उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाकर उसका महत्व भी समझाया है।