लाक डाउन समाप्त होते ही करूंगी ये काम,सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा


सिनेमा जगत । कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है। चीन, अमेरिका, इटली, ईरान और स्पेन के बाद हमारे देश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक 4000 से ज्यादा पॉजिटिव केस देश में सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है और लोग अपने-अपने घरों के अंदर ही हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी यादें शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो सबसे पहले क्या करेंगी।


सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुद्र के पानी में गोता लगाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है, 'आठ दिन की सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग के बाद मैं यहां 19 मिलियन फॉलोवर्स होने की खुशी में आप सभी का शुक्रिया अदा करने आई हूं। मेरा यह वीडियो पुराना है और साथ ही मेरा प्लान भी कि एक बार ये सब जब खत्म हो जाएगा तो मैं क्या करूंगी।' सोनाक्षी की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है और उनके वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।


'डोनेशन देने को लेकर भी ट्रोल हुईं सोनाक्षी'
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा को कोरोना वायरस के संकट में डोनेशन देने को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। हालांकि सोनाक्षी सिन्हा चुप नहीं बैठीं और आलोचना करने वाले लोगों को ही निशाने पर ले लिया। सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, 'एक मिनट का मौन उन लोगों के लिए, जो ये सोचते हैं कि अगर अनाउंस नहीं किया तो सहयोग नहीं दिया। नेकी कर दरिया में डाल, सुना तो होगा? कुछ लोग सच में इसे फॉलो करते हैं। अब शांत हो जाओ और अपने इस समय को कुछ अच्छा करने में लगाओ। अनाउंस करना या नहीं करना सबकी अपनी व्यक्तिगत पसंद है।'


आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में वो उस वक्त सुर्खियों में आईं थी, जब जेएनयू जाने के मामले पर उन्होंने दीपिका पादुकोण का समर्थन किया था। सोनाक्षी ने दीपिका के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी भी पार्टी को सपॉर्ट करते हों, क्या आप हिंसा का समर्थन करते हैं? टीचर्स और स्टूडेंट्स की खून से भरी तस्वीरें आपको विचलित नहीं करतीं? अब हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते। दीपिका का वहां जाना और बाकी लोगों का आवाज उठाना तारीफ के काबिल है। यह चुप रहने का वक्त नहीं है।'


 #BiggerThanThem शीर्षक से एक वीडियो को अपलोड करते हुए सोनाक्षी ने खुलासा किया था कि उनके वजन को लेकर उन्हें किस तरह की घटिया बातों का सामना करना पड़ता है और इन बातों के बावजूद वो कैसे उनसे प्रभावित नहीं होतीं। इस वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी सोशल मीडिया पर उनके लिए आने वाले कमेंट पढ़ती हैं, जैसे- कैटवॉक करती हुई गाय, मोटी, आंटी और मोटाक्षी सिन्हा और ऐसे कई नाम, जो उन्हें ट्रोल करने के लिए सोशल मीडिया पर लिखे जाते हैं।


इन कमेंट्स को पढ़ने के बाद सोनाक्षी जवाब देती हैं, 'कल्पना कीजिए कि सोशल मीडिया पर इससे भी और बुरा कहा जाता है। केवल इसलिए, क्योंकि आपने एक पोस्ट डाली है और जिसे आप महान समझती हैं? ट्रोल्स। उन लोगों को यही कहा जाता है ना? ऐसे लोग केवल आपके वाइब को मारते हैं। जिनके पास दूसरों को जज करने के लिए तो बहुत टाइम होता है, लेकिन कुछ काम नहीं होता है। इसलिए, ये लोग कुछ भी कहेंगे। बिल्कुल ऐसे ही। वो बोलते हैं और हम सुनते हैं। कभी-कभी हमें गुस्सा आता है, दुख होता है और हम सन्न रह जाते हैं। लेकिन, अब तो हम हंसने लग जाते हैं क्योंकि ये लोग खुद एक मजाक हैं। 'मैंने भी सुना...बहुत सुना, लेकिन फिर मैंने सोचा कि अब तो मैं 30 किलो कम कर चुकी, फिर भी इनकी टेंटें चालू है। तब मैंने कहा- भाड़ में जाओ, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा यहां एक खास वजह से है। मैं जैसी हूं, वैसी हूं और मेरे पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है। ना मेरे कर्व, ना मेरा वजन और ना मेरी इमेज।'