कोरोना के कारण डीएम एसपी सीएमओ द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया


बस्ती। कोरोना वायरस के चलते जारी अलर्ट के तहत सोमवार देरशाम को डीएम, एसपी व सीएमओ ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। तकरीबन आधे घंटे तक प्रशासनिक अमला जेल में मौजूद रहा। अफसरों ने जेल परिसर व बैरकों में निरंतर सफाई व्यवस्था रखने के साथ ही बंदियों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जेल कर्मचारियों को भी सघन जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें अंदर भेजने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीणा  तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी  टीम के साथ सोमवार को अचानक जिला जेल पहुंचे। अफसरों ने सबसे पहले जेल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और जेल कर्मियों को परिसर के साथ ही बैरकों में भी लगातार सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। अफसरों ने जेल अधीक्षक  को जेल में बंद बंदियों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखने और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बंदियों को मास्क, टिशू पेपर व सैनिटाइजर उपलब्धता की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए  इसके साथ ही अफसरों ने जेल अस्पताल का निरीक्षण कर वहां चिकित्सा संसाधनों की भी जांच की। अफसरों ने जेल की व्यवस्था  जांची तथा जेल कर्मचारियों को तथा  आने वाले लोगों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जेल अधीक्षक संत लाल यादव जेलर सतीश चंद त्रिपाठी डिप्टी जेलर सुनील सिंह सहित अन्य जेल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।