केंद्रीय टीम कर रही है बस्ती के कोरोना संक्रमण की मानिटिरिंग,5 हॉट स्पॉट और 19 मरीज हो चुके है अबतक


कोरोना संक्रमण को लेकर बस्ती जिले की मॉनीटरिग केंद्रीय टीम कर रही है


बस्ती: कोरोना संक्रमण को लेकर बस्ती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक यहां बीस कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसमें एक की मौत हो चुकी है। यही कारण है कि बस्ती जिले की मॉनीटरिग केंद्रीय टीम कर रही है। शहर के दो मुहल्ले तुर्कहिया,मिल्लतनगर और जिले के तीन गांव गिदही खुर्द,जमोहरा और परसा जाफर हॉटस्पाट हैं और सील किए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव बस्ती में 30 मार्च को शहर के तुर्कहिया निवासी एक युवक की मौत से शुरू हुआ। धीरे धीरे उसके परिवारीजनों के साथ ही 15 संबंधी संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में एक तीन माह का बच्चा भी है। बच्चा गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती है। अन्य संक्रमित मरीजों का इलाज बस्ती मेडिकल कालेज और एलवन हास्पिटल मुंडेरवा में चल रहा है। 22 हजार लोग हुए थे क्वारंटाइन


बस्ती जिले में प्रांत और देश से बाहर आने वाले परदेसियों की संख्या बाइस हजार रही। इन सभी को गांव के बाहर स्कूल और पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया। 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। आधे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनमें कई जांच के बाद संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। 11075 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन हैं। इनकी निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं। 1114 की जांच को लिए गए सैंपल


बस्ती में 1114 कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसे जांच के लिए गोरखपुर स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर गोरखपुर भेजा गया। इसमें से 743 की रिपोर्ट अब तक आ चुकी है। इसमें बीस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 371 की जांच रिपोर्ट अभी लंबित है।