कानपुर:हैलेट अस्पताल प्रशासन के साथ जमातियों की बदसलूकी गाली गलौज एवं मारपीट,बिरयानी मांग रहे हैं जमाती,पुलिस की मौजूदगी में ही स्टाफ जाएगा सामने


उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने अस्पताल स्टाफ से कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की है. अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि जमाती लगातार स्टाफ के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट कर रहे हैं, साथ ही स्टाफ का सहयोग नहीं कर रहे हैं.


हैलेट कॉलेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी ने संवाददाता से हुई खास बातचीत में कहा कि जमाती लगातार स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. हैलेट अस्पताल में जमात और उससे जुड़े 70 मरीजों का इलाज चल रहा है. कई जमाती अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.


आरती लाल चंदानी ने कहा कि अस्पताल में बदसलूकी करने वाले लोग या तो जमाती हैं, या उनके रिश्तेदार हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो उस हॉटस्पॉट जोन से हैं, जहां जमाती रहते हैं. अस्पताल प्रशासन के साथ उनका रवैया खराब है.
स्टाफ को गाली दे रहे हैं जमाती
आरती लालचंदानी ने यह भी कहा कि जमात से जुड़े मरीज स्वास्थ्यकर्मियों से गाली-गलौज भी कर रहे हैं. वार्डबॉय और नर्स, डॉक्टर सब बेहतर तरीके से जमातियों से पेश आ रहे हैं, फिर भी बदसलूकी हो रही है. अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी दी है कि अब जमातियों के पास जब भी मेडिकल स्टाफ जाएगा तो पुलिस की मौजूदगी रहेगी, ऐसा आदेश आया है.
बिरयानी मांग रहे हैं जमाती
अस्पताल में भर्ती जमातियों ने अस्पताल में खाना देने गए स्टाफ से मारपीट की. आरोप है कि जमात से जुड़े लोग अपनी पंसद का खाना और बिरयानी मांगते हैं. कानपुर के हैलट अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से जमातियों की बदतमीजी का मामला नया नहीं है. एक तरफ जहां देश के कई लोग दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं जमाती लगातार बदसलूकी कर रहे हैं. खाना देने गए एक स्टाफ के साथ हाथापाई का भी आरोप है.
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही जाएगा स्टाफ
अस्पताल प्रशासन जमातियों की हरकत से तंग आ गया है. अब हॉस्पिटल स्टाफ के लोग तभी जमातियों के वार्ड में जाएंगे, जब पुलिस मौजूद हो. अस्पताल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत की है. प्रशासन ने कहा है कि इस संबंध में जल्द निर्णय लिया जाएगा.