इनर व्हील क्लब गोरखपुर रैनबो की अध्यक्षा मनीषा सिंह ने अस्पताल के मरीजो के परिजनों,सुरक्षाकर्मी,सफाईकर्मी और कार्यरत महिलाओं को मास्क बांटे


इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो द्वारा अस्पताल में परिवारजनों को बाटें मास्क


गोरखपुर। इनर व्हील क्लब आफ गोरखपुर रैनबो की अध्यक्षया मनीषा सिंह ने बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के अस्पताल में 100 नंबर वार्ड के बाहर बैठे  मरीज़ के परिवारजनों, वहाँ के सुरक्षाकर्मी , सफाईकर्मी और शौचालय पर कार्यरत महिलाओं को मास्क बाँट रही थी ।
  रैनबो क्लब की तरफ से हर दिन लगभग 100 से 150 मास्क बनाकर कर दिया जा रहा है। इस मास्क वितरण में ऐनिसथीसिया  विभाग के डा सुरेश सिंह और उनके जुनियर रेजिडेंट मास्क वितरण करके में सहयोग कर रहे हैं। 
   मनीषा सिंह का कहना है कि कोरोना वाइरस हिंदु, मुसलमान,  सिख और  इसाई में भेदभाव नही करता है और ना ही यह वाइरस चीन, अमेरिका,  पाकिस्तान या हिंदुस्तान की सरहदों से बंधता है । वह तो सिर्फ इंसान को पहचानता है।इसीलिए कोरोना से बचना है तो अपने घरों में रहे और  जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकले तथा बार बार अपने हाथों को साबुन से धुले या फिर सेनेटाईजर का उपयोग करे।
संभव हो कि हर किसी को मास्क की उपलब्धता ना हो पाने की स्थिति में  महिलाएं और लडकियां अपने साड़ी या चुनरी से ही अपने मुह और नाक को ढंककर निकले।क्योंकि यह वाइरस खांसने और छींकने से बहुत जल्दी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति  को संक्रमित कर दे रहा है । 
  सभी से अनुरोध है कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे और एक दूसरे से 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर ही चले या खड़े रहे। 
  कोरोना से बचना ही इसका अब तक का सबसे अच्छा इलाज है।