बस्ती । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के साथ ही ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव के संयोजन में लोगों में मास्क, सेनेटाइजर वितरण के साथ ही जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण का सिलसिला जारी है। सोमवार को बडे बन और मड़वानगर क्षेत्र के जरूरतमंदों में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि वे इस महामारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करे और घरों से जरूरत पर ही निकले। बताया कि मास्क और सेनेटाइजर के प्रयोग से महामारी से बचा जा सकता हैै।
फाउन्डेशन अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने कहा कि लॉक डाउन खुल जाने पर भी इसका प्रयोग करते रहना है जिससे कोरोना की वापसी न होने पाये। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोई बाहर से आता हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दे जिससे उसका समुचित इलाज हो सके। सामग्री वितरण के सहयोग में मुख्य रूप से एल.के. पाण्डेय, प्रतीक भाटिया, शिवेष शुक्ल, उमंग शुक्ल, रजत सरकारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, रणविजय सिंह आदि ने सहयोग किया।