ह्यूमन सेफ लाइफ की मांग पर डीएम ने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि बीस- बीस ऐसे परिवारों की सूची उपलब्ध कराए,जिन्हें राहत दी जा सके


जिलाधिकारी ने दिया सहयोग कराने का आश्वासन


बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल के नेतृत्व में  राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर कोरोना संकट काल और लॉक डाउन में मध्यमवर्गीय संकटग्रस्त परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुये ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे बीस- बीस ऐसे परिवारों की चरणबद्ध सूची उपलब्ध कराते रहे, प्राथमिकता के स्तर पर उन्हें खाद्यान्न एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये जब लॉक डाउन की घोषणा हुई तो मध्यम वर्ग के लोगों ने गरीब, विपन्न परिवारों को यथा संभव सहयोग किया। बाहर से आने वाले श्रमिकों, उनके परिवारों को भोजन, फल आदि संसाधन उपलब्ध कराये गये किन्तु एक माह के लॉक डाउन के कारण अनेक मध्यमवर्गीय परिवार अब स्वयं संकटग्रस्त हो गये हैं। कई परिवारों में नकदी समाप्त होने के साथ ही खाद्यान्न आदि का भी संकट गहरा गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से मध्यमवर्गीय परिवारों को अभी तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराया गया है। 
मांग किया गया है कि मध्यम वर्ग के इच्छुक परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य सहयोग करने के साथ ही  उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुये सार्वजनिक न किया जाय, पात्रता के चयन हेतु सक्रिय सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जाय और  जिन मरीजों की दवा दूसरे जनपदों के चिकित्सकों द्वारा की जा रही है उनकी औषधि उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सकों का निःशुल्क परामर्श सुविधा फोन पर उपलब्ध कराया जाय, ऑन लाइन शिक्षा को देखते हुये इन्टरनेट डाटा सस्ता कर न्यूनतम शुल्क लिया जाय जिससे शिक्षण कार्य बाधित न हो,  जरूरतमंद  मध्यमवर्गीय परिवारों के खातों में धन उपलब्ध कराकर सहयोग किया जाय।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में अपूर्व शुक्ल, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।