बस्ती ,उत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस की महामारी फैलने से रोकने हेतु जनपद मे लागू धारा 144 द0प्र0सं0 के उलंघन करने के आरोप में हॉट-स्पॉट एरिया में टहल रही सात महिलाओं (1) तारा बेगम निवासी रहमतगंज माली टोला गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती ( 2) साइमा निवासी निवासी रहमतगंज माली टोला गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती (3) आविदा निवासी बेलवाडाडी थाना कोतवाली जनपद बस्ती (4) अफसरजान निवासी मिल्लतनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती (5) कलावती निवासी बेलवाडाडी थाना कोतवाली जनपद बस्ती (6) रीना राज निवासी टाउनक्लब बभनगाँवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती (7) जाकरीन उषा निवासी टाउनक्लब बभनगाँवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 172 /2020 धारा 188, 269 IPC पंजीकृत किया गया तथा (1) मो0 शमीम पुत्र मुनीर अहमद निवासी रहमतगंज बेलवादंड गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती (2) मुनौवर अली पुत्र लियाकत अली निवासी रफीकनगर बेलवाडाडी थाना कोतवाली जनपद बस्ती (3) देवेश पुत्र रामकरन मौर्या निवासी संग्रामपुर श्रीपालपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को हॉट स्पॉट एरिया से गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 173 /2020 धारा 188, 269 IPC पंजीकृत किया गया ।
हरि ओम प्रकाश