गोरखपुर - उरुवा के हाटा बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति ४९ साल रविवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। गोरखपुर जिले मै यहां पहला मामला है ।मरीज को बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है । प्राचार्य डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि मरीज को सांस फूलने व सिने में दर्द की शिकायत है । कॉविड-19 टीम ने हाटा बुजुर्ग पहुंच कर मरीज के पूरे परिवार को querantine करा दिया है । गांव को सील करने की प्रक्रिया चल रही है ।
दिल्ली से आया है मरीज
कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में रहता था। ब्लड प्रेशर व मधुमेह की बीमारी के चलते वहां सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था । कोरोना संक्रमितों की भीड़ के चलते वह एम्बुलेंस से रविवार की सुबह अपने घर पहुंचा। दिनभर घर में रहा शाम को उसे कुछ दिक्कत महसूस हुआ तो एम्बुलेंस से सीएचसी उरुवा गया। वहा से जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कालेज पहुंचा। उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मरीज को लेके आए दो लोग और एम्बुलेंस चालक की तलाश की जा रही है।