गोल्डेन बर्ड सोसायटी ने डारीडीहा, कांशीराम आवास क्षेत्र के 55 परिवारों में खाद्यान्न, सब्जी, मसाला आदि


बस्ती । एक तरफ जहां हर तरफ कोरोना को लेकर लोग भयभीत हैं वहीं इस संकट के समय में कोई परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य को लेकर समाज के जागरूक लोग जरूरतमंद परिवारों में भोजन, खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को गोल्डेन बर्ड सोसायटी की ओर से दीपक सिंह प्रेमी  और वृजेन्द्र मणि के संयोजन में डारीडीहा, कांशीराम आवास क्षेत्र के 55 परिवारों में खाद्यान्न, सब्जी, मसाला आदि का वितरण किया गया। लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। 


खाद्यान्न वितरण में इ. आलोक गौतम, अमर सिंह मुन्ना, विनोद गौतम, राम सहाय, संदीप कुमार, विजय प्रकाश, रत्नेश निगम, अवनीश ‘अनुभव’ आदि ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सहयोग किया। कहा कि जितना संभव हो सकेगा जरूरतमंदों को लॉक डाउन खत्म होने तक सहयोग जारी रखा जायेगा जिससे कोई परिवार भूख का सामना करने को विवश न होने पाये।