डीएम एसपी द्वारा तहसील रुधौली में लॉक डाउन का जायजा लिया गया,खाने की व्यवस्था का किया निरीक्षण

बस्ती, 11 अप्रैल 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा तहसील रुधौली में लॉक डाउन का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र रुधौली का भ्रमण किया गया साथ ही ग्राम कोहरा, गिधार का भी भ्रमण किया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा क्वॉरेंटाइन केंद्र प्राथमिक विद्यालय कोहरा में कोरनटाइन किए गए लोगों से पूछताछ की गई। प्राथमिक विद्यालय कोहरा में कुल 5 लोग कोरन्टाइन मिले यहाँ भोजन, पानी एवं रहने की पर्याप्त व्यवस्था दिखी।



इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील रुधौली के बीआरसी में सामुदायिक किचन को देखा जहां पर किचन चालू हालत में मिला यहाँ पूड़़ी, रसेदार सोयाबीन की सब्जी एवं चावल बना था करीब 10-12 लोग वहीं पर खा भी रहे थे। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि लगभग ढाई सौ फूड पैकेट रोजाना बनाए जाते हैं, कुछ वार्डों में गरीब लोगों को घर-घर पैकेट पहुंचाया जाता है। इसके अतिरिक्त टाउन एरिया द्वारा वहां के जरूरतमंद लोगों की मांग पर वह उन्हें घर पर ही फूड पैकेट पहुंचाया जाता है। उन्होंने नगर क्षेत्र एवं गली, मोहल्लों के अन्दर जाकर लाक डाउन का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान पूनम गैस एजेंसी का एक वाहन  बुद्धि  बाजार के पास खड़ा था। जिलाधिकारी  द्वारा उसे फटकार लगाई गई कि घर घर जाकर सिलेंडर देना है एक स्थान पर खड़े होकर लोगों को नहीं देना है।
इसके पश्चात वे गिधार प्राथमिक विद्यालय कोरेंटाइन केन्द्र पर पहुंचे। वहां पर 6 लोग  क्वॉरेंटाइन किए गए थे। उन्होंने वहां के किचन को देखा रहने की व्यवस्था  एवं  खाने-पीने की व्यवस्था भी सही पायी गई।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नीरज पटेल, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी भानपुर तहसील के लिए निकल पड़े।