चचेरे भाई बहन ने मोमबत्ती जलाकर शादी की,फिर फांसी लगा ली


एटा।  एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव में भाई-बहन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि लड़की की मांग में सिंदूर भरा था, जबकि लड़की अविवाहित थी। दोनों की शिनाख्त चचेरे भाई-बहन के रूप में हुई है। मौके से सिंदूर की डिब्बी भी बरामद हुई है। इससे आशंका यह जताई जा रही है कि मरने से पहले दोनों ने शादी भी की थी।


पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर ऑनर किलिंग का मामला है। दोनों चचेरे भाई-बहन एक ही स्कूल में पढ़ते थे। मंगलवार देर रात दोनों घर से गायब हो गए थे। इन दोनों का काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल का शव गांव में स्थित ट्यूबवेल के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।


जिस जगह पर दोनों का शव मिला वहां पर पुलिस ने सिंदूर की डिब्बी और मोमबत्ती का टुकड़ा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। जबकि घरवाले इस बात का विरोध करते थे। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या घरवालों के विरोध के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। हालांकि पुलिस हर मामले पर जांच कर रही है।


एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक-युवती के शव बरामद हुए हैं। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। आत्महत्या या ऑनर किलिंग के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि घटना की विवेचना जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।पुलिस टीम को मौके से सिंदूर की डिब्बी बरामद हुई है।


वहीं, युवती की मांग भी भरी हुई थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले शादी रचाई थी। गाँव के लोगों ने दोनों की पहचान ग्राम खड़उआ थाना बागवाला के रिश्ते के चचेरे भाई-बहन के रूप में किया। इस मामले में किशोर को 12वीं का छात्र बताया गया है और किशोरी नवीं की छात्रा है। इसी के साथ किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है।