भाजपा नेता एवं केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के चेयरमैन दिवाकर मिश्रा ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया


बस्ती।भाजपा नेता एवं केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के चेयरमैन दिवाकर मिश्रा ने बहादुर विकास खण्ड के मीतनजोत गेहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता ने कहा खरीद केन्द्र पर अब तक 5 किसानों से कुल 288 कुन्तल गेहूं की खरीद की गयी। प्रगतिशील किसान एवं भाजपा नेता विनोद शुक्ला ने स्वयं अपना 97 कुन्तल गेहूं केन्द्र पर बेंचा। 


केन्द्र प्रभारी लक्ष्मीकान्त लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने श्री मिश्र को बताया कि किसानों में गेहूं बेंचने को लेकर उत्साह है लेकिन बीच में अचानक मौसम मे हुये बदलाव का असर है कि अभी इसमें तेजी नही आई है। फिलहाल लक्ष्य से अधिक गेहूं खरीद हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये क्षेत्रीय किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। श्री मिश्र ने कहा सरकार की मंशा और किसान हितों का सम्मान करते हुये गेहूं खरीद में तेजी लाना होगा। उन्होने कहा इस साल गेहूं खरीद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों मे हो रही है। कोरोना वायरस का लोगों में काफी डर है। इस बात का ध्यान रखा जाये कि केन्द्र पर भीड़ न इकट्ठा हो, साथ ही हाथ धुलाने और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहनी जरूरी है। यह ध्यान देना जरूरी है कि लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन हो।