बस्ती सांसद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से वार्ता की, और जरूरी सुझाव दिया


बस्ती। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं, आम जनता, स्वयं सेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा जिले  से बाहर रहने वाले लोगों से संवाद करके कोरोना महामारी से संबंधित किए जा कार्यों का समीक्षा किया। सांसद ने बूथ व मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से बात करके गांव के लोगों का हाल चाल लेकर जरूरतमंदों की मदद, जरूरी सुझाव और लॉकडाउन का पालन करने का अपील किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करके कहा कि कार्यकर्ता अपने आसपास रहने वाले लोगों का ध्यान रखें। कोई भूखा न सोने पाए। पात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया। कहा कि किसी कार्यकर्ता को यदि कोई व्यक्तिगत समस्या भी तो निःसंकोच वे उनसे संपर्क करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद हरीश द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, भावेश पांडेय, नितेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा, प्रमोद पांडेय, 
बृजभूषण पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, विनय यादव, आदित्य श्रीवास्तव, पवन मिश्र, राकेश शर्मा, वीरेंद्र गौतम, वैभव पांडेय, राकेश उपाध्याय, रामनेवास गिरी, राजकुमार चौरसिया, कुंवर आनंद सिंह, विजय रंजन त्रिपाठी, धर्मेंद्र जायसवाल, आलोक पांडेय, अनिल पांडेय, मंचल मिश्र, हरिओम द्विवेदी, घनश्याम शुक्ल, अशोक सिंह, रिंकू दूबे, दुष्यंत विक्रम, सिंह, प्रवीण पाठक, राजेश पाल चौधरी, केके दूबे, विद्यामणि सिंह, विवेक सिंह, दिलीप पांडेय, सुरेंद्र चौधरी, तारक जायसवाल, अखिलेश पांडेय, संजय द्विवेदी, आशीष शुक्ल, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, वरुण पांडेय, सत्येंद्र विश्वकर्मा, विवेकानंद मिश्र, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रमेश अग्रहरि, श्रुति कुमार अग्रहरि, सत्या यादव, प्रमोद प्रजापति, प्रशांत त्रिपाठी, अभय शंकर शुक्ल, अभिषेक पटेल, बलराम सिंह राहुल, अजय पाल, इंद्रभान चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बाबूराम चौधरी सुनील सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले मूलतः बस्ती के निवासियों से बात करके कुशलक्षेम पूछा एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा करने का आग्रह किया।