बस्ती के हॉट स्पॉट का मौलवी संत कबीरनगर में गिरफ्तार, क्वारेंटेन हेतु जिला मुख्यालय भेजा, एफआईआर दर्ज


रीतेश श्रीवास्तव (संतकबीरनगर) । जिले की मेंहदावल पुलिस ने बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के कोरोना हॉटस्पाट क्षेत्र स्थित एक संस्था के मौलवी को हिरासत में ले लिया । संदिग्ध व्यक्ति को जांच प्रक्रिया में रखते हुए क्वरंटाईन कर दिया गया है । उधर पुलिस ने मौलवी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया है । 


  जिले के नगर पंचायत मेंहदावल के साहनी के डलिया वार्ड स्थित भितरी टोला में पुलिस ने छापा मार कर बस्ती के गांधी नगर एरिया के कोरोना हॉट स्पॉट रहमतगंज में स्थित एक संस्था का मौलवी है , जिसका नाम अब्दुल अजीज उर्फ राजू पुत्र सदरे आलम उर्फ भीखू है । यह ग्राम हरदी थाना बखिरा का निवासी बताया जा रहा है । इसके ग्यारह अप्रैल को बस्ती से हरदी आने और हरदी से सोलह अप्रैल को मेंहदावल के भितरी टोला में अपनी  नानी के घर अपने भाई गुलाम अजीज के पास आया था । जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया । जिले की मेडिकल टीम ने युवक को क्वरंटाईन करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है । बताते चलें कि बस्ती के रहमतगंज (गांधीनगर) में जामिया हाफिया स्कूल में संदिग्ध जमाती के ठहरने की खबरे भी आ रही थीं ।


थानाध्यक्ष करुणाकरण पाण्डेय ने बताया कि संदिग्ध मौलवी पर धारा 188, 269, 271, और 52 आपदा संक्रमण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है । 


रीतेश श्रीवास्तव


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कवि सम्मेलन / राम जन्मोत्सव की खुशियां कवियों की कविताओं में, कर्म–धर्म से जीवन का उत्थान करते चलो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image