बारिश और ओला गिरने से फसलों को हुआ नुकसान,अभी अधिकांश गेहूं खेतो में ही है,किसान परेशान


बस्ती मंडल में देश मे कोरोना संकट के बीच बदलते मौसम से  शनिवार की  शाम से  मौसम ने तेवर बदल कर किसानों की चिन्तित कर दिया।बे मौसम  बारिश और ओलावृष्टि से गेहू की की फसल की फसल को काफी नुकसान हो रहा है और समय से गेहू की फसल काटने में  समस्या आ गई है । सर्वाधिक लीची  आम तथा सब्जी  की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। बस्ती लगभग अभी तहसील क्षेत्रो में मौसम की मार देखने को मिली तो वही सन्तकबीरनगर के खलीलाबाद बाज़ार को छोड़ धनघटा व सेमरियावां में ओलावृष्टि हुए हैं।किसान अरविंद,कन्हया लाल,की मानते को अभी गेहू की फसल खेत में पड़ी है उसपर मौसम का यह हाल,आगे क्या होगा