बाहर रहे लोगो को बस्ती में लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास अभी ढर्रे पर नहीं है,व्यवस्था में है खामियां


बस्ती। 27 अप्रैल 2020 को जिलाधिकारी द्वारा   कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवास कर रहे बस्ती जनपद के लोग जो जिले में आना चाहते है वे जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दूरभाष पर कंट्रोल रूम पर सूचित कर सकते है। इसके लिए नोडल अधिकारी सुखवीर सिंह डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-7704801818 हैै। उन्होने बताया है कि कंट्रोल रूम में सूचना प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक प्राप्त की जायेंगी,विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में धनन्जय कुमार सिंह मो0नं0-9161499192, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-8090009039, संतोष सिंह मो0नं0-9918068225 को फोन पर सूचना दे सकते है। 


        उन्होने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में सतेन्द्र कुमार पाण्डेय मो0नं0-8004103401, कन्हैया चैधरी मो0नं0-9532068365, अशोक कुमार चैधरी मो0नं0-9918006147 को फोन पर सूचना दे सकते है। सूचना प्राप्त होने पर संबंधित कर्मचारी एक पंजीका में सम्पूर्ण सूचना अंकित कर एक्सल पर फीड करायेंगे तथा प्रतिदिन आनलाइन कराने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।
लोगो द्वारा यह जानकारी अखबारों के माध्यम से मिलने के बाद शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो द्वारा गैर जनपद, गैर प्रान्तों में लॉक डाउन के चलते रहने को मजबूर हैं।उनके परिजनों द्वारा घर लाने के प्रयास में पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नम्बरों पर सम्पर्क करने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन अभी तक नही लगा ।इसका प्रमुख कारण है कि उपलब्ध कराए गए संपर्क सूत्र कम है जबकि फरियादियों की संख्या बहुत ज्यादा है। जिन लोगो का नम्बर लग भी जा रहा उनसे इतनी जानकारी ली जा रही हैं जिससे एक लोगो पर काफी समय लग जा रहा है जिसके कारण अन्य लोगो का नम्बर नही लग रहा है और फोन अक्सर ब्यस्त बताता है ।
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया यह ब्यवस्था ऊँट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है जबकि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गये फोन नम्बरों पर फरियादियों का सम्पर्क करना हाथी के दाँत को पकड़ना साबित हो रहा है।
वही बरहुचा के जगदीश, पिपरासुकाली के कोइल यादव,परसा कुंह कुंह के सन्तोष,सन्नी दूबे, पचौरा के रजनीश चौबे,शिवम चौबे,पकड़ी चन्दा के उमेश चौधरी,मछिया के युवा समाज सेवी पवन वर्मा उर्फ पिंटू चौधरी आदि ने बताया कि हम लोग जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नम्बरों पर तीन दिनों से लगातार फोन लगा रहे हैं लेकिन लगा नही।
इन लोगो ने जिला प्रशासन को यह भी सुझाव दिया कि जिला प्रशासन को इसके लिए हर गाँव मे एक ब्यक्ति को नामित करना चाहिए जिससे लोगो को सहूलियत मिले जिससे लोगो का काम कम समय मे जल्दी होगा।
-----------