मेडिकल जांच में सहयोग नहीं कर रही है कनिका कपूर,डाक्टर पर धमकाने का लगाया आरोप


बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. लेकिन ट्रीटमेंट में कनिका मेडिकल स्टाफ को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं.
डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में कनिका कपूर को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराइ गई हैं. उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन उनका व्यवहार ठीक नहीं है. उनके नखरे जारी हैं. वे पेशेंट नहीं बल्कि स्टार्स जैसा व्यवहार कर रही हैं. उनकी डिमांड्स के चलते PGI वाले परेशान हैं.
कनिका ने बताया था डॉक्टर्स दे रहे धमकी
वहीं एक दिन पहले कनिका ने आजतक से बातचीत में बताया था कि उन्हें डॉक्टर्स धमकी दे रहे हैं. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. कनिका ने कहा था- मुझे इस समय बुखार है. मैं अस्पताल में हूं, अकेली हूं. यहां खाने-पीने को कुछ नहीं है, पानी नहीं है. मैं परेशान हूं. मुझे नहीं पता मेरी कैसी जांच होगी. डॉक्टर्स ने मुझे धमकाया है. उन्होंने कहा कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है. तुम बिना जांच कराए भागी हो. मुझे नहीं पता ये बातें कहां से आ रही हैं. अस्पताल में मेरी हेल्प नहीं मुझे धमकाया जा रहा है. मैं क्वारनटीन में हूं. मरीज को धमकाना तो नहीं चाहिए.
बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में लंदन से वापस लौटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां से आने के बाद वे एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी. इसके बाद उन्होंने कई पार्टीज अटेंड की. बाद में तबियत ख़राब होने पर जब उन्होंने जांच करवाई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. इस दौरान उनसे संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने के संदेह में है. सभी की मेडिकल जांच की जा रही है.


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image