ससुर की बीमारी ठीक करने के लिए तांत्रिक ने बहू पर चाकू से 101घाव कराए,बहू की हालत गंभीर


बरेली। यूपी के बरेली में ससुर की तबीयत ठीक करने के लिए बहू की बलि देने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तांत्रिक जेठ के कहने पर ननद और ननदोई ने बहू के शरीर पर चाकुओं से 101 घाव किए। जान बचाकर भागी महिला को पुलिस ने रास्ते से बेहोशी की हालत में उठाया और जिला अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला को 300 टांके लगाए। महिला के बयान पर पुलिस ने आरोपी ननद को गिरफ्तार कर​ लिया है, जबकि जेठ और ननदोई फरार हैं।


बीमार ससुर को ठीक करने के लिए बहू से हैवानियत
मामला शहर के बारादरी थाने के मुहल्ला सिकलापुर का है। पुलिस के मुताबिक, भोजीपुरा के मार्डन विलेज घंघोरा गांव निवासी रेणु की शादी आठ साल पहले सिकलापुर में धर्मशाला वाली गली निवासी संजीव से हुई थी। दोनों के एक बेटी भी है। पिछले कुछ महीनों से रेणु के ससुर जगदीश बीमार चल रहे हैं। रेणु के जेठ और ननद मोनी तांत्रिक क्रिया करते हैं। तीनों ने मिलकर पिता को तंत्र विद्या से ठीक करने के लिए रेणु की बलि देने की साजिश रची। इसके लिए रेणु के चेहरे समेत पूरे शरीर पर चाकू से 101 जख्म किए। किसी तरह रेणु जान बचाकर घर से भाग निकली।


पुलिस को रेणु बरेली कॉलेज के पास बेहोश पड़ी मिली। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉ. मुकुल अग्रवाल ने बताया कि महिला के शरीर पर करीब 101 जख्म हैं, जिन पर 300 टांके लगाने पड़े। दो दर्जन से ज्यादा टांकें तो सिर्फ चेहरे पर आए हैं, हालत नाजुक है।


होश आने पर महिला ने पुलिस को बताया कि पति, सास और ससुर को सब पता था, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी थी। रविवार देर रात रेणु के भाई ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की। तब सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि आरोपी ननद असामान्य हरकतें कर रही है। उसने पीड़िता रेणु को चाकू मारने की बात कुबूल कर ली है। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने बताया कि आरोपित ननद मोनी को जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।


राजेश


Popular posts
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बिना अनुमति पत्रकार के खेत से मिट्टी निकाल कर खनन माफियाओं ने बेच डाला
Image