बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास

 


बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास

एक बार फिर तबादलो के क्रम में उतर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारी के तबादला कर, मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती की डीएम बनाया,वही बस्ती की निवर्तमान डीएम प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर की डीएम बना दिया

बताते चले की आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाणी जिले की रहने वाली है। दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में ही हुआ है, जहां पर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से की। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिव्या मित्तल ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक किया। बीटेक के बाद आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की। एमबीए की पढ़ाई के बाद दिव्या मित्तल की शादी गगनदीप सिंह के साथ हो गई। शादी के बाद गगनदीप और दिव्या मित्तल की लंदन में लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी लग गई, लेकिन ज्यादा दिन तक मन नहीं लग सका। नौकरी लगने के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी एक साथ इस्तीफा देकर वापस अपने देश लौट आए।

पहले आईपीएस फिर बनीं आईएएस

देश वापस लौटने के बाद दिव्या मित्तल में आईएएस की तैयारी शुरू की। 2012 में दिव्या मित्तल का चयन आईपीएस के तौर पर हो गया, जहां उन्हें गुजरात कैडर मिला। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान ही 2013 में उन्होंने फिर परीक्षा दी, जहां उनका चयन आईएएस में हो गया। दिव्या मित्तल के पति भी आईएएस अफसर है, जहां गगनदीप सिंह आईएएस एलाइड में भारत सरकार की सेवा में कानपुर में पोस्टेड है। 

सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोवर

आईएएस दिव्या मित्तल के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर है। दिव्या मित्तल के ट्विटर पर एक लाख 39 हजार फॉलोवर है। इंस्ट्राग्राम पर 25 हजार से अधिक फॉलोवर है। फेसबुक पर भी दिव्या मित्तल के हजारों फॉलोवर है। ट्विटर पर दिव्या मित्तल ज्यादा सक्रिय रहती है, जहां पर वो यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों को ट्रिक देती है और तैयारी करने वालों को मोटिवेट भी करती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोवर है।

श्रीमती दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी बस्ती के पद पर पदस्थ होने से पूर्व वे मिर्जापुर संत कबीर नगर जिले की डीएम के पद पर रही है थीं। अपने पूर्व के कार्यकाल में उन्होंने वीसी(VC), बरेली विकास प्राधिकरण; संयुक्त एमडी, यूपीएसआईडीए (UPSIDA); में सीडीओ, गोंडा और मवाना (मेरठ), मेरठ और सिधौली (सीतापुर) में एसडीएम के रूप में काम किया है । नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी को दी गई 5 प्रस्तुतियों में से चुना गया था। एलबीएसएनएए, मसूरी में आईएएस प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें 2 वर्षों के लिए पूरे प्रशिक्षण घटक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बैच में एक आईएएस परिवीक्षाधीन को दिए गए अशोक बंबावाले पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिविल सेवा में आने से पहले, उन्होंने लंदन में बैंक में काम किया है। श्रीमती दिव्या मित्तल IIM बैंगलोर से MBA हैं और उन्होंने IIT दिल्ली से B.Tech किया है।


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image