सरकारी अस्पताल के डा0 जांच वा दवा बाहर से लिखने पर होंगे निलंबित -मंडलायुक्त बस्ती मंडल 


बस्ती  जिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी में डाक्टर को बाहर की दवा लिखने, पैथोलाजिकल जाॅच कराने, एक्सरे कराने को पूरी तहर प्रतिबन्धित करने के लिए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाए बेहतर हुई है। दवाओं की उपलब्धता बढ़ी है, फिर भी डाक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखना बेहद आपत्तिजनक है। ऐसा करते पाये जाने पर डाक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही करने का मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं सभी सीएमओं को निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि सीएचसी एवं पीएचसी पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारीगण भी क्षेत्र में निकलें और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारें। बस्ती में 29, सिद्धार्थ नगर में 54 तथा संतकबीर नगर में सभी 20 वेलनेस स्वास्थ्य केन्द्र को हैण्डओवर कराने तथा एएनएम को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिला अस्पताल में 03 लाख रूपये दिये गये है। इस धनराशि से प्रसव कक्ष को सुसज्जित किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष में घर-घर भ्रमण में सभी बच्चों के टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। नवजात बच्चों को सभी पाॅच आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा आशा द्वारा उनका बुखार अनिवार्य रूप से नापने का निर्देश दिया है। मण्डल में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि चयन करने के लिए मण्डलायुक्त ने सभी सीडीओं को निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि 04 सीटर इस शौचालय पर 02 लाख रूपये की लागत आयेगी। इससे गाॅव में वंचित परिवारों को खुले में शौच नही जाना पड़ेगा। जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने बताया कि वे 01 जनवरी को 101 गाॅव में इसके निर्माण की शुरूआत करायेगें। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बस्ती 462, संतकबीर नगर में 383 एवं सिद्धार्थ नगर में 400 जोड़ों की शादी करायी गयी है। बस्ती में 225 जोड़ों का विवाह 14 दिसम्बर को कराया जायेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना में वर्ष 19-20 में 349 में से 70 आवास पूर्ण हो गये है। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना में सभी 36 ग्राम को विकास योजना से संतृप्त किया गया है।


उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 9834 के सापेक्ष 3419 कमप्लाइन्ट समूह गठित कर लिए गये है। मनरेगा में 164.85 लाख के सापेक्ष 120.87 लाख मानव दिवस सृजित किए गये है। पूरे मण्डल में वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को दो किस्त धनराशि दी जा चुकी है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि पिछले 06 माह से खाद्यान न लेने वाले उपभोक्ताओं का नाम सूची से हटाये। मण्डल में 1250098 में से 4888171 की आधार फीड़िंग तथा 4848405 कार्ड धारको का आधार सत्यापन कराया गया है। मण्डल में 3572 कोटे की दुकान है और सभी मे ईपीओएस मशीन लगी है।
धान खरीद की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने पाया कि धान खरीद का कुल लक्ष्य 159500 मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष 38009 मीट्रिक टन धान खरीद हो गयी है, जो 24 प्रतिशत है। कुल 4119 किसानों को लाभान्वित किया गया है तथा कुल 5142 लाख रूपये भुगतान किया गया है। उन्होने सहकारिता संयुक्त निबन्धक को काम न करने वाले 11 सचिव को हटाने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त अनिल श्रीवास्तव ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निंरजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर दीपक मीणा तथा जिलाधिकारी संतकबीर नगर रवीश गुप्ता, सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, बब्बन उपाध्याय, वन संरक्षक शेष नारायण मिश्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 रंगजी द्विवेदी, अधीक्षण अभियन्ता राजाबाबू कटियार, आशुतोष सिंह, रामानन्द, सिराजुद्दीन अहमद, अवनीश साहू, लवकुश सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एनएनराय एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


(राकेश तिवारी)