दुबई : कई बार इंसान की किस्मत उसे छप्पर फाड़ के दे देती है। अब दुबई में रहने वाले इस चीनी मूल के शख्स रुई गुओ को ही देख लीजिए। वह दुबई के एक नए खुले मॉल में मां के लिए दवा लेने गया था और वहां उसे एक ब्रांड न्यू लक्जरी कार बतौर उपहार में मिली। इसे पाने की खबर सुनकर पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में वह भावुक हो गया। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रुई गुओ इस नए खुले नखील मॉल में प्रमोशन के लिए रखे गए 10 लाख दिरहम के गिफ्ट के तहत कार जीते थे।
रुई गुओ बीते 15 साल से दुबई में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां के लिए कुछ दवा खरीदने के लिए मॉल गया था। जब मुझे पता चला कि मैंने मासेराती कार जीत ली है, तो मैं बहुत खुश हुआ और भावनात्मक रूप से अभिभूत हो गया। यह सबसे अविश्वसनीय पुरस्कार है, जिसे मैंने कभी जीता है। मैं निश्चित रूप से फिर से मॉल में जाना चाहूंगा।
मॉल में 250 दिरहम से ज्यादा खर्च करने वाले हर खरीदार के लिए सैकड़ों उपहार रखे गए थे। इसमें मासेराती भी शामिल थी। मगर, वह भाग्यशाली खरीददार चीन के रहने वाले रुऊ गुओ बने। उन्होंने पाम जुमेराह में स्थित नए मॉल के खुलने के चंद दिनों में ही मॉल पर खर्च किया था। यह मॉल हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है और इसके अलावा गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक खुलता है।