गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक- हम शरणार्थियों को नागरिकता देकर रहेंगे

 


दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि ये कानून वापस नहीं लिया जाएगा और मोदी सरकार इन शरणार्थियों को नागरिकता देकर रहेगी.


युवाओं और छात्रों से की अपील
अमित शाह ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और युवाओं से कानून के बारे में पूरी जानकारी लेने की अपील की है. अमित शाह ने कहा कि कानून के बारे में छात्रों की जानकारी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की वेबसाइट पर कानून को पढ़ा जा सकता है. अमित शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार किसी के खिलाफ अन्याय नहीं करती है और छात्रों और युवाओं को अगर नागरिकता संशोधन कानून में किसी के खिलाफ कोई अन्याय जैसी बात दिखती है तो वो सरकार को बता सकते हैं.
विपक्ष भ्रम फैला रहा है     


द्वारका में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने ये साफ कर दिया कि विरोध के बावजूद सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी और तीन देशों से आए शरणार्थियों को नागरिकता देकर रहेगी. गृह मंत्री ने कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि वो लोगों के दिमाग में भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता लेने नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. उन्होंने छात्रों और युवाओं से इन राजनीतिक दलों के बहकावे में नहीं आने की अपील की.


 दिल्ली में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा
 अमित शाह ने दावा किया कि दिल्ली में इस बार के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि पांच साल तक उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया. अमित शाह ने यह भी दावा किया कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में पांच साल की देरी इसलिए हुई क्योंकि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बारे में पांच साल में कुछ भी नहीं किया और रोड़ा अटकाते रहे.


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image