गोरखपुर। वर्सेटाइल द बैंड और आशीर्वाद डेंटल क्लीनिक एवं जी वेव स्टूडियो के बैनर तले बने वीडियो एल्बम "तू माने या ना" की लांचिंग मंगलवार को की गई।
मशहूर गायक ठाकुर शिवेंद्र ने इस गीत को गाया है और संगीत दिया है अरमान और विक्की हाशमी नें। वीडियो एल्बम में विमल लोहिया और विवेक पाठक व त्रिशला सिंह का अनुभव है ।
लांचिंग अवसर पर सीओ थाना गोरखनाथ प्रवीण सिंह, गायक राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्रा, अमरनाथ श्रीवास्तव, अरुण पांडे, गौरव सिंह सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे ।