बस्ती-पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशानुसार, पर्यवेचक ए एस पी पंकज,एवं सीओ जनार्दन दुबे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गाजा तस्कर सूरज चौधरी एवं विजय नाथ चौधरी को क्रमशः 10=200 किलो एवं 6=650किलो गांजा एवं दो मोटर सायकिल दो मोबाइल एवं 2240=00 रुपया सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद माल की कीमत लगभग नौ लाख रुपया है जिसे कुशीनगर से वाया संत कबीरनगर मगवा कर छोटे छोटे टुकड़ों में बस्ती के आसपास बिक्री करते है,जिससे काफी कमाई होती है
अभियुक्तों के विरुद्ध लालगंज थाने में धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है उक्त अभियान में एसआई रामगती,राजेश कुमार तिवारी, मजहर खान,हेड कांस्टेबल प्रारधवज प्रताप सिंह,कृष्ण कुमार पाण्डेय,दीवान प्रसाद,कांस्टेबल आजम खान,अरविंद यादव,रामेश्वर यादव,वशिष्ठ यादव शामिल रहे।(पंकज सोनी)