अपर मुख्य सचिव, गृह की निरन्तर मानीटरिंग से अग्निशमन सेवा के एन0ओ0सी0 के आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण

श्री अवस्थी ने एन0ओ0सी0 के शत प्रतिशत निस्तारण पर व्यक्त की प्रसन्नता


अस्वीकृत 113 आवेदन पत्रों के आवेदकों के साथ  अपर मुख्य सचिव, गृह करेंगे बैठक


लखनऊः 05 दिसम्बर, 2019



अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की निरन्तर मानीटरिंग तथा दिये गये निर्देशों से निवेश मित्र, सिंगल विण्डों पोर्टल पर अग्निशमन सेवा से संबधित अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एन0ओ0सी0) के आवेदन पत्रों का शत-प्रतिषत निस्तारण कराया गया। इसके साथ प्रदेष में भी एन0ओ0सी0 के आवेदन पत्रों के निस्तारण मेें अग्निशमन विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। जिसपर श्री अवस्थी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह प्राप्त होने वाले एन0ओ0सी0 के आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाय। निवेश मित्र, सिंगल पोर्टल के माध्यम से दी जा रही एन0ओ0सी0 के सम्बन्ध में पब्लिक द्वारा फीड बैक लिया गया जिसमें लगभग 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने सराहना व्यक्त की।
 
अपर मुख्य सचिव, गृह आज अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अग्निशमन सेवा से संबधित प्रकरणों की बैठक कर रहे थे। बैठक में श्री अवस्थी ने अक्टूबर एवं नवम्बर माह के एन0ओ0सी0 हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली जिसमें उन्हे अवगत कराया गया कि माह अक्टूबर में 387 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते हुए एन0ओे0सी0 दी गई है व 78 एन0ओ0सी0 के आवेदन पत्रों को अस्वीकृृत किया गया है। इसी प्रकार माह नवम्बर में 400 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते हुए एन0ओे0सी0 दी गई है व 35 एन0ओ0सी0 के आवेदन पत्रों को अस्वीकृृत किया गया है। श्री अवस्थी ने अपनी अध्यक्षता में अस्वीकृत किये गये 113 आवेदन पत्रों के आवेदकों की एक बैठक दिसम्बर माह में ही आहूत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है।-ः