निर्माणाधीन परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूरा हो,जिलाधिकारी बस्ती

बस्ती - जिलाधिकारीआशुतोष निरंजन ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्माणधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराये। विकास भवन सभागार में आयोजित निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं की मटेरियल की जाॅच लैब में भेजकर कराये। लैब से प्राप्त रिपोर्ट तथा अपनी टिप्पणी के साथ उन्हें भी उपलब्ध कराये।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी परियेाजनाओं को निर्धारित समय सीमा के पूरा कराये। विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित परियोजनाओं को इस सत्र में पूरा कर विभाग को हैण्ड ओवर करे  ताकि अगले सत्र से उन्हें जनोपयोगी बनाया जा सके। उन्होेने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी परियोजना का रिवाईज इस्टीमेट न बनाया जाय। स्वीकृत इस्टीमेट एवं प्राप्त धनराशि के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करें।
उन्होनेे निर्देश दिया कि धन रिलीज कराने हेतु स्वंय विभाग में पैरवी करें। आवश्यकता पड़ने पर उनके संज्ञान में भी लाये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 25 लाख, 50 लाख तथा 01 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा किया।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने बताया कि यूपी स्टेट कांस्टेªक्शन एण्ड इन्फ्रास्टेक्चर डबलपमेण्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा 10, उ0प्र0 राज्य की निर्माण निगम लि0 द्वारा 06, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 46, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिसर अयोध्या द्वारा 05, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद प्रतापगढ द्वारा 03, सी एण्ड डी एस द्वारा 11, यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा 13, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा 13, उ0प्र0 राजय सेतु निगम लि0 द्वारा 04 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इसमें से 25 से 50 लाख तक की 33, 50 लाख से 01 करोड़ तक की 24 तथा 01 करोड़ से अधिक 54 कुल 111 परियोजनाओं पर काम हो रहा है। 111 परियोजनाओं के लिए 533 करोड़ रूपया स्वीकृत हुआ है जिसके सापेक्ष इस माह तक 412 करोड़ रूपया अवमुक्त हुआ है। इसमें से 355 करोड़ रूपया व्यय कर लिया गया है। वर्ष 2019-20 में कुल 103 कार्य पुर्ण करने का लक्ष्य है। इसमें से 41 कार्य पूर्ण हो गये है। बैठक मंे सीडीओं अरविन्द पाण्डेय तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।