(रिपोर्ट-बालमुकुन्द रायकवार) झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के एरच में रेत माफिया और स्थानीय क्षेत्रवासी एक बार फिर आमने-सामने आ गये हैं। जहां एक ओर स्थानीय निवासी अपनी जीविका चलाने के लिए सब्जी लगा रहे है तो वहीं रेत माफिया उनके अरमानों पर पानी फेर रहे हैं।
बता दें कि झांसी जिले का एरच घाट इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एरच में रहने वाले मेहरबान, राकेश, ऊषा और किरन समेत कई लोगो को कहना है कि नदी किनारें वह सब्जी की फसल लगाकर अपनी व परिवार की जीविका चलाते हैं। वर्तमान में भी वह सब्जी लगा रहे थे। तभी इसकी जानकारी रेत माफिया के साथियों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गये और सब्जियों को उखाड़कर फेंकने लगे। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। इतना ही नहीं रेत माफिया के साथियों ने धमकाना शुरु कर दिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियों में स्पष्ट देखा जा सकता है।
फिलहाल यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी रेत माफिया अपनी दबंगई के बल पर अवैध खनन करने का प्रयास कर चुका है। पिछले दिनों भी रेत माफिया पर ग्रामीणों के घर को तोड़कर रास्ता बनाने का आरोप लगाया था।
माफिया उजाड़ रहा खेत, किसानों के अरमानों पर फेर रहा पानी