हैदराबाद में युवा महिला डाक्टर से सामूहिक बलात्कार



 





दरिंदों ने ज़िंदा आग के हवाले किया ,एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार, मांग रही इंसाफ..…….. हैदराबाद।  तेलगांना की राजधानी हैदराबाद के एक मुस्लिम बहुल इलाक़े में एक युवा महिला पशु चिकित्सक  की  कल शाम को स्कूटर पंचर हो गई । परेशान डॉक्टर की मदद के लिए कुछ लोग     आगे आए ।धीरे- धीरे उनकी संख्या बढ़ने लगी ।महिला डाक्टर को कुछ ख़तरे का अहसास हुआ । उसने अपनी छोटी बहन को फोन मिलाकर लोकेशन और अपने डर के बारे में बताया । इतने में ही उसका फोन स्विच आफ हो गया ।


" alt="" aria-hidden="true" />


मदद के नाम पर आगे आने वाले दरिंदे शैतान निकले ।युवा डाक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसके शरीर को जंगली कुत्तों की तरह नोचा गया । हैवानियत की हद यहीं ख़त्म नहीं हुई , ज़िंदा उसे आग के हवाले कर दिया गया । बाद में उसकी लाश हाईवे पर एक सुनसान जगह पर फेंक दिया गया ।डा. रेड्डी का फोन आते ही उनके घर वाले सक्रिय हो गये थे । घटना स्थल पर खोजबीन करने व असफल होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । रात भर पुलिस टालमटोल करती रही और सुबह एक होनहार युवा महिला डाक्टर की लावारिस लाश बरामद हुई । 
   


आज इस घृणित, नृशंस दरिंदगी और हैवानियत पर हर बेटी का बाप सदमे में है ।निर्भया और लखनऊ के मोहनलालगंज में दरिंदों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था । सरकार ने कुछ कडे़ क़ानून भी बनाए थे पर क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए दरिंदों ने हैवानियत की सारी सीमाएँ पार दी । उस युवा महिला डाक्टर का दोष सिर्फ इतना था कि उन दरिंदों के मुहल्ले में उसकी स्कूटी पंचर हो गयी या कर दी गयी । वह मासूम कितनी रोई होगी , कितनी तड़पी होगी , कितनी चीख़ी होगी , कितनी चिल्लाई होगी यह कल्पना करके ही दिल छलनी हो रहा है । 
 


सूचना है मोहम्मद पाशा समेत चार अपराधी पकडे़ गये हैं । एक की अभी तलाश है ।इस पूरी घटना का दुखद पहलू यह है कि तेलंगाना का गृहमंत्री  महमूद अली यह निर्लज्ज बयान दे रहा है कि घर फोन करने के बजाय 100नंबर डायल करती तो उसकी जान बच सकती थी ।


इस घटना के बाद हर बेटी ,हर बहू सदमें में हैं ,पर बात बात में आसमान सिर पर उठा लेने वाली पार्टियों और सेकुलर ताक़तों की चुप्पी हैरान  करने वाली है । सोसल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट रहा है लोग माँग कर रहे हैं कि दरिंदों को सरेआम फाँसी दी जाय ।





Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image