बस्ती:-अचार्य रामचंद्र शुक्ल हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना हेतु प्रतिनिधि मण्डल सीएम से मिलकर प्रत्यावेदन सौंपा, सीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया

 बस्ती में आचार्य राम चन्द्र शुक्ल हिन्दी विवि की स्थापना की पहल में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर प्रतिनिधि मण्डल की सार्थक बातचीत हुई। एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर भानु प्रताप सिंह, शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त पाण्डेय, अमरकण्टक केंद्रीय विवि में प्रोफ़ेसर एवं शिवहर्ष किसान पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर जगदंबा प्रसाद शुक्ल, बाबा साहेब बीआर अंबेडकर केंद्रीय विवि लखनऊ में सहायक प्रोफ़ेसर बलजीत श्रीवास्तव, मुंबई से संगीत निर्देशक आनंद शांडिल्य ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुँचकर माननीय मुख्यमंत्री जी से आचार्य राम चन्द्र शुक्ल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बस्ती में एक विवि की स्थापना हेतु सार्थक बातचीत किया। विवि से संबंधित प्रत्यावेदन जिसमें आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी का एवं अन्य सामाजिक संगठनों का पत्र भी शामिल है देते हुए बस्ती के विकास को विभिन्न सामाजिक प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अक्सर आवाज़ मुखर करने वाले शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त पाण्डेय ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर भानु प्रताप सिंह ने बस्ती में विवि की आवश्यकता पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मण्डल मुख्यालय होते हुए भी बस्ती आज में एक विवि का होना आज समय की माँग है। अमरकण्टक केंद्रीय विवि में प्रोफ़ेसर एवं शिवहर्ष किसान पी जी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाक्टर जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विवि के लिए आवश्यक ज़मीन का प्रबंध शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज की मुख्यालय और आसपास उपलब्ध ज़मीनों को लेकर किया जा सकता है और चूँकि ज़िलाधिकारी प्राधिकृत नियंत्रक हैं उसमें अड़चन भी नहीं आएगी। मुंबई में संगीत निर्देशक आनंद शांडिल्य ने कहा की विवि में कला एवं संगीत का अध्ययन होने से पूर्वांचल की प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर एक प्लेटफ़ॉर्म मिल सकेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इन बिंदुओं पर गंभीरता से सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिया। दिये गये प्रत्यावेदन निम्नलिखित है 

सेवा मे,

मानननीय मुख्यमंत्री जी 

उप्र सरकार, 

लोक भवन लखनऊ

विषय: बस्ती मण्डल मुख्यालय पर राम चंद्र शुक्ल हिंदी विवि की स्थापना हेतु ।

आदरणीय महोदय, 

हम आपका ध्यान जनपद बस्ती जनपद की माटी मे जन्मे हिन्दी साहित्य के महान साहित्यकार, समीक्षक व निबंधकार महान विभूति आचार्य रामचंद्र_शुक्ल जी के बारे मे आकृष्ट कराना चाहते हैं । 4 अक्तूबर 1884 को बस्ती के अगौना मे जन्मे आचार्य रामचंद्र_शुक्ल बीसवीं शताब्दी के हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार थे। उनकी द्वारा लिखी गई पुस्तकों में हिन्दी साहित्य का इतिहास प्रमुख है, जिसका हिन्दी पाठ्यक्रम को निर्धारित करने मे प्रमुख स्थान है। 

महोदय आपका ध्यान आकृष्ट करना है कि उच्च शिक्षा की दृष्टि से बस्ती मण्डल मुख्यालय होता हुआ भी एक विवि की स्थापना से अभी तक अधूरा है आचार्य शुक्ल के हिन्दी जगत मे उल्लेखनीय योगदान के चलते उनकी स्मृति मे महात्मा गांधी हिंदी विवि वर्धा की तर्ज़ पर बस्ती मे भी आचार्य राम चंद्र शुक्ल हिंदी विवि की स्थापना हो सके तो यह एक महान कदम होगा।

इस हेतु समाज के विभिन्न वर्गों और शिक्षा से जुड़े अनेक गणमान्य विभूतियों के सुझाव के अनुरूप इस विवि के स्थापित होने से विविध क्षेत्रों मे युवाओं और विद्यार्थियों को लाभ होगा जो निम्नलिखित है। 

*विवि द्वारा हिन्दी भाषा को बढ़ावा रिसर्च आदि*

*विवि द्वारा भोजपुरी, अवधी भाषा का अध्ययन रिसर्च आदि*

*विवि द्वारा नेपाली भाषा का अध्ययन, रिसर्च आदि, प्रस्तावित विश्वविद्यालय उत्तर दक्षिण का सेतु बने तथा पूर्वोत्तर के राज्यों के विद्यार्थियों को आकर्षित करने हेतु विशेष रियायत के साथ*

*गुरु वशिष्ठ अध्ययन केंद्र के माध्यम से संस्कृत/पालि और प्राचीन भाषाओं पर रिसर्च*

*संगीत, नाटक एवं लोककला पर अध्ययन एवं रिसर्च*

*हिंदी जर्नलिज्म का अध्ययन और तुलनात्मक अध्ययन आदि*

आप महोदय से आग्रह करना है कि बस्ती मे आचार्य राम चंद्र शुक्ल हिंदी विवि की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश देने की कृपा करें।

Popular posts
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image