गजलों की महफ़िल दिल्ली द्वारा उस्ताद शायर शरद तैलंग के 75 वे जन्म दिवस पर आयोजित ऑनलाइन मुशायरे में शायरो ने मचाया धमाल, गज़ल के विभिन्न रंगों से सजी महफिल

 


नयी दिल्ली - पंकज-गोष्ठी न्यास (पंजीकृत) के तत्वावधान में चल रही प्रख्यात साहित्यिक संस्था "ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली)" की ओर से डाॅ अमर पंकज के संयोजन में ग़ज़ल-गुरु और हमारे दौर के महान सुकंठ उस्ताद शायर श्री शरद तैलंग के 75वें जन्मदिन पर दिनांक 23-04-2023 की शाम एक बार फिर ऑनलाइन विडियो मुशायरे का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुशायरे की खूबी यह थी कि यह अदब की दुनिया की महत्वपूर्ण संस्था "ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली)" का वीडियो मुशायरा था
 जिसमें ज़ूम एप के माध्यम से विभिन्न राज्यों के शायर-शायरा शामिल हुए। सभी ग़ज़लकारों ने तहत या तरन्नुम में अपनी-अपनी ग़ज़लें सुना कर श्री शरद तैलंग को जन्मदिन की बधाई दीं और महफ़िल को उरूज पर पहुंचा दिया। श्री शरद तैलंग के जन्मदिन की शाम को एक यादगार शाम बनाने वाले महफ़िल के इस वीडियो मुशायरे को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई।

यह ऑलाइन वीडियो मुशायरा तीन सत्रों में संपन्न हुआ।उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डाॅ कृष्ण कुमार 'बेदिल' ने की तथा इस सत्र के मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री शरद तैलंग मौजूद रहे। इस सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटी बहर के बड़े शायर श्री विज्ञान व्रत तथा श्री अशोक रावत शामिल हुए एवं अन्य महत्वपूर्ण शायर जिन्होंने इस सत्र में अपनी ग़ज़लें सुनाईं उनमें डाॅ राजेश कुमारी राज़, श्री सुशील साहिल, डॉ कृष्ण कुमार नाज़, श्री किशन सरूप एवं श्री ओमप्रकाश नदीम महत्वपूर्ण थे। इस सत्र का संचालन पंकज-गोष्ठी न्यास के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमर पंकज ने किया। 

इस ऑनलाइन वीडियो- मुशायरे के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सुश्री आदर्शिनी श्रीवास्तव जी ने की और मंच संचालन डॉ सीमा विजयवर्गीय ने किया। इस सत्र में शिरक़त करने वाले जो शेरा-शायरात में श्री सुमित सिंह क़ासिद श्री संजीव गौतम, डा आशा पांडे ओझा, डा विनोद सिन्हा, सुश्री अंजुमन मंसूरी"आरजू",श्री पंकज त्यागी"असीम"सुश्री सपना अहसास, डा पंकज कुमार सोनी,सुश्री ममता लड़ीवाल,सुश्री मंजू सक्सेना, के नाम प्रमुख हैं।इस सत्र में डा अमर पंकज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया

मुशायरे के तीसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ नरेश मलिक ने की और मंच संचालन सुश्री सोनिया अक्स सोनम ने किया। इस सत्र में ग़ज़ल पढ़ने वाले महत्वपूर्ण शोरा-शायरात में सुश्री आराधना प्रसाद,जनाब अकबर खान शाद उदयपुरी,सुश्री रीमा पांडे,श्री ओंकार सिंह विवेक,श्री भारतदीप माथुर,सुश्री तूलिका सेठ,श्री अभी "एहसास"डा संगीता शर्मा कुंदरा"गीत",श्री अनिल शर्मा चिंतक महत्वपूर्ण हैं।

समापन सत्र सहित लगभग साढ़े चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम के आयोजक की हैसियत से सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अमर पंकज ने कहा कि कार्यक्रम भविष्य में फिर से ऐसे ही आयोजित किये जाएँ, इसके लिये महफ़िल के सभी साथियों का सहयोग और आशीर्वाद चहिये। सभी साथियों ने ऐसे ही बार-बार मिलते रहने की कामना की।