बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह

 


बस्ती 22 मई 2023 सू.वि., मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने बस्ती मण्डल के मण्डलायुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह इसके पूर्व सहारनपुर में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे। ये 2008 बैच के आईएएस अधिकारी है। इन्होंने एम ए (फिल) तक शिक्षा प्राप्त की है 26/07/1966 को जन्मे सुल्तानपुर यूपी के मूल निवासी श्री सिंह का सहारनपुर में 38 माह 23 दिन का लंबा कार्यकाल जिसमे कोरोना महामारी का बेहतर प्रबंधन के साथ ही त्रिस्तरीय चुनावो के बेहतर प्रबंधन का अनुभव रहा है,डीएम से कमिश्नर पद प्रोन्नत कर उन्हे बस्ती मंडल भेजा गया है, मैट्रिक्स 13वेतनमान में प्रोन्नत श्री सिंह इसके पूर्व 2015 में लखनऊ हाउसिंग कमिश्नर पद धारित किया फिर डीएम अंबेडकर नगर बने उसके बाद यूपी अर्बन डेब्लेपमेंट एंड डायरेक्टर लोकल बाडीज लखनऊ रहे,फिर शामली के डीएम बने,फिर वे सहारनपुर के डीएम बने।अब बस्ती के कमिश्नर पद पर आसीन हुए हैं।श्री सिंह 1/10/1993 को सरकारी सेवा में आए।श्री सिंह का स्वभाव बहुत ही मधुर बताया जाता हैं वे साहित्यिक अभिरुचि के आईएएस अधिकारी है।

इसके पूर्व सहारनपुर के कमीशन लोकेश एम को बस्ती का कमिश्नर बनाए जाने की खबर थी पर उन्हें वही रखा गया है अखिलेश सिंह जी द्वारा बस्ती मंडल का चार्ज ग्रहण करने के बाद सारे कयासो पर विराम लग गया।


 जनपद में सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा संतकबीर नगर के संदीप कुमार एवं सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन,आईजी आर के भारद्वा, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, संतकबीर नगर के सत्यजीत गुप्ता एवं सिद्धार्थनगर के अमित कुमार आनन्द, अपर आयुक्त न्यायिक, प्रशासन, जेडीसी, एडीएम, एसडीएम सदर व हर्रैया ने बुके देकर उनका स्वागत किया।




Popular posts
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image