उत्तर प्रदेश साहित्य सभा अंबेडकरनगर के अध्यक्ष बने – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


**************************

अंबेडकरनगर ! हवा को दोस्ती का पैग़ाम भेज ! खुशियों के चिराग़ जलाए मैंने !! चर्चित कवि व मंच संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर ज़िंदगी में दोस्ती और मोहब्बत की ज़रूरत को बयां कर रहा है ! ऐसे ही साहित्यिक गतिविधियों के साथ सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए समर्पित प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा जनपद इकाई अंबेडकरनगर के अध्यक्ष पद पर तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का मनोनयन हुआ है ! जैसा कि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु जनपद की साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षिक जागरूकता संबंधित गतिविधियों में अपना सक्रिय योगदान करते आए हैं ! अंबेडकरनगर के संयोजक कौशल सिंह सूर्यवंशी के प्रस्ताव पर प्रदेश संयोजक सर्वेश अस्थाना ने जनपद इकाई अंबेडकरनगर के गठन की सूचना जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को पत्र के माध्यम से प्रेषित किया है ! संस्था के संरक्षक डॉक्टर जनार्दन शुक्ल , दिनेश सिंह घायल एवं आर्य हरीश कौशलपुरी होंगे ! वहीं वरिष्ठ शायर अनीस मोहम्मद मुंडेरवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रवक्ता अजय वर्मा अजेय तथा बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को उपाध्यक्ष , गीतकार संतोष श्रीकंठ को संगठन सचिव , भारत राम वर्मा गुल्लू को मंत्री /सचिव , संजय सवेरा को कोषाध्यक्ष , अवनीश दूबे निनाद को सह सचिव तथा गौतम राजभर को प्रचार मंत्री का दायित्व दिया गया है ! कार्यकारणी सदस्यों में डॉक्टर करुणा वर्मा , अंजनी कुमार दूबे भारद्वाज , डाक्टर संतराम पांडेय तथा शायर साबिर जलालपुरी मनोनीत किए गए हैं ! साहित्य सभा के गठन पर शिक्षकों , कवियों व साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है !

Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image