बस्ती 01 सितम्बर भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और यू पी ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर दुष्कर्म के प्रयास का दर्ज मुकदमा एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसके पूर्व भी विरोधियों द्वारा कई बार ऐसी ओछी हरकतें की जा चुकी है परन्तु सच्चाई हकीकत से कोसों दूर साबित हुई है।
यह कहना है उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह का। वे इस प्रकरण पर प्रेस को जारी एक बयान में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा है कि आसन्न भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव से श्री पाण्डेय को अलग करने का व्यापक षडयंत्र किया जा रहा है।
श्री राना ने सवाल खड़ा किया कि जब घटना लखनऊ स्थित के डी सिंह बाबू स्टेडियम में 12 मार्च की बताई जा रही है तो आखिर पांच महीने बाद लखनऊ के बजाय भिवाड़ी हरियाणा में क्यों एफआईआर दर्ज कराया गया। महिला खिलाड़ी की इतने दिनों तक चुप्पी स्वयं संदेह पैदा करती है।
श्री राना ने कहा कि अपना पूरा जीवन खेलों और खिलाड़ियों पर कुर्बान करने वाले श्री पाण्डेय के बढ़ते प्रभाव से घबरा कर विपक्षी चरित्र हनन पर उतर आए हैं।
उन्होंने कहा कि विभिन्न खेल संघों में अनेक राष्टीय और अंतरराष्ट्रीय पदों का लगातार निर्वहन करने वाले श्री पाण्डेय के खिलाफ निराधार आरोप लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि खेल संघों से ही जुड़े एक गिरोह के लोग हैं। श्री राना ने कहा है कि इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे खेल संघों में घुस चुके अपराधिक चरित्र के लोग बेनकाब हो सकें और दूध का दूध पानी का पानी साबित हो सके।