देश प्रेम के बड़े हिमायती बनते हो तुम मगर एक सच है !
देश प्रेम तुम्हारे किरदार में दिखना चाहिए ना कि ज़बान पर !!
*****************************
जहाँ भी जैसे भी संभव हो इंसानियत का फ़र्ज़ निभाओ तुम !
देशभक्ति जगाने का इससे अच्छा उपाय कोई हो नहीं सकता !!
*****************************
देशभक्ति की राह में यूँ तो बहुत रोड़े मिलेंगे तुमको !
हाँ मगर देशभक्ति का जज़्बा तुम्हें क़ामयाब कर देगा !!
*****************************
सैनिकों के प्रति वफ़ादारी और सम्मान सदा क़ायम रखो !
मैं कहता हूँ देशभक्ति का इससे अच्छा नमूना क्या होगा !!
*****************************
देशभक्त बनने में आख़िर कौन सी अड़चन आ रही तुमको !
दुआ करो खुदा से देशभक्ति का भाव जग जाए हर दिल में !!
****************************
समझना चाहो तो हमारी खुशियाँ समझ जाओगे तुम ।
शर्त है मगर देशभक्ति का भाव दिल में सजाये रखना !!
*****************************
इंसानियत का पाठ पढ़ो तो देश भक्ति सीख जाओगे !
वरना सियासी बातों से ज़िंदगी जीना भी मुश्किल है !!
************************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश ! संपर्क सूत्र - 9450489518