हीरो मोटोकॉर्प ने नए अवतार में पेश की अपनी प्रतिष्ठित पैशन एक्सटेक बाइक लांचिंग :- नई पैशन एक्सटेक बाइक को लॉन्च किया

 

दुनिया में मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी प्रतिष्ठित मोटरसाइकल पैशन एक्सटेक का नया संस्करण पैशन एक्सटेक लॉन्च किया जो पेश है हीरो पैशन एक्सटेक स्टाइल के साथ और सुविधाओं से भरा हुआ

बस्ती सुशील ऑटोमोबाइल्स स्टेशन रोड बस्ती 8 जुलाई 2022 को पैशन एक्सटेक का लांच किया गया इसमें मुख्य अतिथि माननीय थानाध्यक्ष श्री अलोक कुमार श्रीवास्तव थाना पुरानी बस्ती ने लांच कार्यक्रम का उद्घाटन किये साथ में दखिन दरवाजा चौकी प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह जी भी मौजूद थे

कार्यक्रम में हीरोमोटोकॉर्प की तरफ से टीएम भारती रानी शाह फर्म के प्रोपराइटर प्रेम कुमार अग्रवाल शशांक अग्रवाल के साथ समस्त गणमान्य अतिथि एवं सुशील ऑटोमोबाइल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे पैशन एक्सटेक के बारे में पवन कुमार श्रीवास्तव विस्तृत जानकारी दी आये हुए अथिति गढ़ एवं सम्भ्र्तंत सभी का स्वागत एवं आभार ब्यक्त किया 

प्रमुख विशेषताएं- पैशन एक्सटेक

लगातार कनेक्टिविटी सभी नई हीरो जूनून एक्सटेक सांत सुविधाओं के साथ हीरो मोटोकॉर्प एकीकृत U.S.B.पोर्ट ,परियोजना L.E.D. लेम्प,डिजिटल मीटर के सोल, I.B.S. के साथ डिस्क ब्रेक ब्लूटूथ कनेक्टविटी,काल और S.M.S. अलर्ट के साथ पूर्ण डिजिटल डिस्प्ले आपको सक्छ्म करता हे कि आप कभी भी एक महत्वपूर्ण कॉल या सन्देश को मिस नहीं करेंगे

हीरो पैशन एक्सटेक अपने सेग्मेंट में पहली बार ब्लूटुथ कनेक्टिवटी के साथ फुल डिजिटल मीटर से लैस कर पेश की गई है। इसमें इनकमिंग और मिस्ड कॉल के बारे में अलर्ट, नए मैसेज अलर्ट, टू ट्रिप मीटर के साथ आरटीएमआई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी विशेषताएं शामिल है। इसमें एक एकीकृत यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। 

सुरक्षा

पैशन एक्सटेक में साइड स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह बैंक-एंगल-सेंसर के फीचर से भी लैस है, जिससे किसी भी कारण से गिरते हुए मोटरसाइकिल का इजन बंद हो जाता है।

डिजाइन

एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप (एचआईपीएल) और नए ग्राफिक्स हीरो पैशन एक्सटेक को जबर्दस्त और बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं। इसकी पारंपरिक एलईडी स्ट्रिप इस गाड़ी के सामने से नजर आने वाले लुक और खूबसूरती को बढ़ाता है। भव्य उद्घाटन समारोह में शोरूम के समस्त सटाफ गढ़मान्य नागरिक उपस्थित थे विपिन जायसवाल,सुनील कुमार,दुर्गेश,मनीष,राम आशीष,विशाल सिन्हा ,शेषराम, दीक्षा,सीखा,रूपा,सपना,स्वाति गुप्ता,स्वाति ठाकुर,आदर्श श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव,अलोक श्रीवास्तव, सोनम चौधरी,अभिषेक,राज,श्याम, उपस्थित थे साथ में हीरो फिनकॉर्प की टीम और उनके T.M . मिथिलेश श्रीवास्तव और श्रीराम यूनियन फाइनेंस के मनोज सिंह भी उपस्थित थे