बस्ती:-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चार्ज ग्रहण किया,मीटिंग में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया।

 


बस्ती 09 जून 2022 सू0वि0, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन आज जिला मुख्यालय पहुॅची तथा कोषागार जा करके विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। 2013 बैच की आई.ए.एस. इसके पूर्व जालौन में जिलाधिकारी पद पर तैनात थी। कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कोषागार के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कराया तथा उस पर हस्ताक्षर प्राप्त किए। 

इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुॅचने पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, पी.डी. कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सूरज यादव, रूधौली के गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेष दूबे, अतुल आनन्द, प्रोबेशनर सुधांशू, तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी, नायब तहसीलदार के.के. मिश्रा, ओ.एस.डी. बजरंगबली पाण्डेय ने गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया। इसके पूर्व उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। कलेक्टेªट पहुॅचकर उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा जनपद के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्र में भ्रमण पर जाने का रोस्टर जारी करें तथा भ्रमण के पश्चात् अपने रिपोर्ट अवश्य दें। उन्होने कहा कि शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेंगा तथा विकास कार्यो में गति लायी जायेंगी। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले पर कोई समझौता नही किया जायेंगा तथा अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जायेंगा।  

     -----------

Popular posts
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image