चित्रांश क्लब महिला विंग ने सांसद हरीश को सौंपा ज्ञापन,वाटर कूलर स्थापित कराने की मांग

 


बस्ती । चित्रांश क्लब महिला इकाई की जिला संयोजिका संध्या दीक्षित के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद हरीश द्विवेदी को ज्ञापन देकर भीषण गर्मी को देखते हुये शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने, बंद पड़े वाटर कूलरों की मरम्मत कराकर उन्हें शुरू कराने एवं प्रमुख स्थानों पर नये वाटर कूलर स्थापित कराने की मांग किया।

संध्या दीक्षित ने सांसद हरीश द्विवेदी को बताया कि वाटर कूलर खराब होने या न होने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिये भटकना पड़ता है। सांसद हरीश द्विवेदी ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि इस दिशा में सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया जायेगा।

सांसद हरीश द्विवेदी को ज्ञापन देने वालों में महिला विंग की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, कार्यवाहक अध्यक्ष संज्ञा श्रीवास्तव, संजू श्रीवास्तव के साथ ही क्लब अध्यक्ष जी. रहमान, अविनाश श्रीवास्तव शामिल रहे। इसी क्रम में बुधवार को क्लब संरक्षक राजेश श्रीवास्तव द्वारा पीली कोठी के सामने अपने माता- पिता की स्मृति में निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई । इस मौके पर चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर’, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, मो. सत्तार, इस्माइल, मेराज, ई. रजत कृष्णन, चन्द्रपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
बस्ती:-सौम्याअग्रवाल आईएएस,बस्ती की नई जिलाधिकारी बनी, जानिए उनकी सफलता की कहानी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image