******************
सुल्तानपुर जनपद में साहित्यिक संस्था "सृजन संकल्प न्यास" के बैनर तले दिनांक 1/3/ 2022 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व व कवि "भाष्कर" जी के जन्मदिन पर दोपहर 1.00 बजे से "सृजन संकल्प न्यास" के संस्थापक उदय नारायण "निर्झर" जी के संरक्षण, विजय शंकर मिश्र जी "भाष्कर" जी के संयोजन व राजबहादुर दूवे "बंजर जौनपुरी" जी के मार्गदर्शन में बिजेथुआ धाम से महज तीन किलोमीटर दूरी पर ग्राम समुदा टिकरी, तहसील कादीपुर, जिला सुल्तानपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कवि सम्मेलन के अध्यक्ष साहित्यकार आद्या प्रसाद सिंह "प्रदीप", मुख्य अतिथि डॉ सुशील कुमार पांडेय "साहितेन्दु", विशिष्ट अतिथि सुधा कांत मिश्र "बिलाल" व डॉ राम शिरोमणि मिश्रा जी रहे। कवि सम्मेलन का विधिवत संचालन कुशल मंच संचालक अंबेडकर नगर से आए श्री तारकेश्वर मिश्र "जिज्ञासु" जी ने किया।
मथुरा प्रसाद सिंह "जटायु" जी के वाणी वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज हुआ जिसमें आजमगढ़ से पधारे कवियों में श्री उदय नारायण सिंह "निर्झर", लालबहादुर चौरसिया "लाल", विजयेद्र श्रीवास्तव "करुण",महेंद्र "मृदुल", जय हिंद सिंह "हिंद", राजकुमार "आशीर्वाद", तथा हास्य कवि शैलेंद्र मोहन राय "अटपट" जी के साथ साथ ओम "अनादि", उदय नारायण "निर्झर", "बंजर" जौनपुरी, सुधा कांत मिश्र "बिलाल",पवन कुमार सिंह,राजेन्द्र पांडेय गड़बड़, संजय सबेरा, विराज मिश्र,प्रेमनाथ चंदेल, राज मिश्र, श्रीनारायण लाल "श्रीश" तथा अनेकों क्षेत्रीय कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़कर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि सम्मेलन के आयोजक विजय शंकर मिश्र "भाष्कर" जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आए हुए कवि गण व संभ्रांत लोगों का भव्य स्वागत किया।