सामाजिक उन्नयन हेतु वर्तमान परिवेश में ऑनलाइन कवि सम्मेलन व मुशायरे का अयोजन ज़रूरी – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


आज दिनांक 10 जनवरी 2022 दिन सोमवार को विश्व हिन्दी दिवस के सुअवसर पर अम्बेडकर नगर साहित्य संगम के सौजन्य से अखिल भारतीय आनलाइन कवि सम्मेलन व मुशायरा शाम 4 :00 बजे से आरंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता - ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज( सिद्धार्थनगर)ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –सुखमंगल सिंह अवध निवासी (वाराणसी )एवं विशिष्ट अतिथि –राजेंद्र यादव( आजमगढ)रहे। सम्मेलन की शुरुआत डॉ. मनीराम वर्मा द्वारा देवी सरस्वती की वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ। वरिष्ठ कवि संजय "सवेरा", प्रदीप माझी, हज़लकार *मक़सूद शाह* देवास (म प्र), नवनीत कुमार सिंह, अच्छेलाल तिवारी राही, डॉ. मनीराम वर्मा, विजय शंकर मिश्र भास्कर, उदय नारायण सिंह निर्झर, डॉ. करुणा वर्मा, अंजनीकुमार' सुधाकर ने शानदार प्रदर्शन किया। 

कव्यपाठ के नियमों के अन्तर्गत काव्य पाठ के इच्छुक अपना नाम जोड़ते गये। इस प्रकार लब्धप्रतिष्ठ कवियों का काव्यपाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अंबेडकरनगर साहित्य संगम के व्हाट्स ग्रुप पर आयोजित किया गया । जिसका लिंक सहृदय स्रोताओं मे निरन्तर प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के बेहतरीन संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु द्वारा बुलाए जाने पर कवियों ने 2 से 3 मिनट की ऑडियो क्लिप भेजी। कार्यक्रम आरंभ होने के 2 घंटे पूर्व कवियों ने अपनी मौलिक लिखित रचना अपने फोटो व संक्षिप्त परिचय के साथ ग्रुप पर प्रेषित किया ।

कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप माझी ने तथा संचालन तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने किया। अन्त में मुख्य अतिथि के काव्य पाठ व आशीर्वचन के साथ सम्मिलित कवियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image