कभी-कभी मेरी बातों को गौर से सुना करो तुम – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 


बड़ा अजीबोग़रीब मंज़र है इस ज़माने का !

तुम्हारी कल्पना हक़ीक़त में बदलेगी कैसे !!

******************

मेरी मानो कुछ दिन ठहर जाओ मेरी हवेली में तुम !

चंद दिनों में तुम्हारी कल्पना को पंख लग जाएंगे !!

******************

कभी-कभी मेरी बातों को गौर से सुना करो तुम !

सच कहें तुम्हारी कल्पना साकार हो जाएगी !!

******************

हंसते मुस्कुराते चेहरों से यह एहसास हो रहा हमको !

हमारी बरसों की कल्पना सच हो रही है धीरे-धीरे !!

******************

तुम्हारी कल्पना का संसार हमें झूठा लगता है !

हक़ीक़त की दुनिया आँखें खोल कर देखो !!

******************

अपनी कल्पना को मेरी राहों का कांटा समझने की भूल मत करना !!

तुम क्या समझते हो मैं तुम्हारी बातों में आकर अपना मक़सद भूल जाऊंगा !!

******************

यूं तो हर कोई अपनी कल्पना को साकार करने की सोचता है !

मगर क्या कीजिए आदमी का मुक़द्दर उसके साथ चलता है !!

***********तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !