नेहरू युवा केंद्र सन्त कबीर नगर के जिला युवा अधिकारी मा रीना केसरिया जी केनिर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिवचंद ब्लॉक खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव। फिट इण्डिया फिडम रन 2.0 के बारे में ग्राम पंचायत कोनी में सभी युतृओ को और युवाओं को फिटनेस रोज डेली 30मिनट अपने फिटनेस करने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें सभी लोगों चढ़ बढ़ कर योगदान दिया जिसमें जोपं दिन दयाल उपाध्याय बालिका इन्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ जिसमें उपस्थित अजय रघुनाथ चौधरी श्याम धर जी दिलीप विश्वकर्मा संजय मंनदाखनी आदि लोग उपस्थित रहे और येसे कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में शिवचन्द राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा ब्लॉक खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर में कराया जा रहा है