प्रतिकार फिल्म चौरी चौरा 1922 में सांसद रवि किशन की दमदार भूमिका,, सीन देख कर दर्शकों की विभिन्न प्रतिक्रिया

 1922 प्रतीकार चौरी चौरा फिल्म में आज नगर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल ने अपनी भूमिका से रोंगटे खड़े कर दिए।

1922 प्रतीकार चौरी चौरा फिल्म में आज भगवान अहिर की भूमिका में जोरदार अभिनय किया।उनके दमदार अभिनय से 100 वर्ष पुरानी यादें ताजा हो गई ।

आज के सीन में कोर्ट रूम में खून से सने भगवान अहिर जैसे ही दोनो हाथ बंधे हुए दाखिल होते हैं, क्रांतिकारियों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच जाता हैं और इंकलाब जिंदाबाद हर तरफ गूंज उठता है।

क्रांतिकारियों के मुकदमे की पैरवी कर रहे मदन मोहन मालवीय की भूमिका में रवि शंकर खरे उनसे सवाल करते हैं और अंग्रेजो की ओर से वकील की भूमिका अदा कर रहे l m banerjee जो b k dey निभा रहे हैं सवाल करते हैं।


निर्देशक अभिक भानु ने इस सीन को फिल्म का एक अहम क्लाइमैक्स बताया।

क्रिएटिव प्रोड्यूसर और मीडिया हेड गौरव शंकर खरे ने आज के इस फिल्माए गए सीन को इस प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बताया।

सभी उपस्तिथित कलाकार और जनता ने तालियों के साथ सांसद के अभिनय की दाद दी।

Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image