मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने कप्तानगंज ब्लाक में का किया निरीक्षण

 


बस्ती 28 जुलाई 2021 सू०वि0, मा0 मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने कप्तानगंज ब्लाक में का निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जय भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह तथा सीता आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामान अचार, मुरब्बा, आचार, दोना पत्तल, मिठाई का डिब्बा आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

यहां पर उन्होंने मंजू देवी, राममूर्ति, अलीशा खातून, रामकुमार, रमेश चंद, रमाबाई को प्रधानमंत्री आवास का चाबी भेंट किया। उन्होंने श्री राम स्वयं सहायता समूह तथा डॉक्टर अंबेडकर स्वयं सहायता समूह को गाड़ी की चॉभी प्रदान किया। विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला तथा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।



जिले के प्रभारी मंत्री ने हर्रैया ब्लाक के विकास कार्यों का परियोजना निदेशक से 15 दिन में जांच कराने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित किया है। हर्रैया ब्लाक पहुंचने पर यहां उनका विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख विकास निषाद, योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, सूर्य बली सिंह तथा उप जिलाधिकारी हर्रैया सुखबीर सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के संबंध में उन्हें काफी शिकायतें मिली हैं। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सम्मान देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिवार्य रूप से 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। जो भी कंप्यूटर ऑपरेटर इसमें दोषी पाए जाएंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। उन्होने कहा कि मनरेगा एवं एनआरएलएम के तहत अच्छे कार्य कराए जाएं।

हर्रैया ब्लाक में उन्होंने जय मां काली आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा गीता को चॉभी सौंपा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गिरजा, शंभू, विजय कुमार तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सोखा एवं शांति देवी को आवास की चॉभी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, सीओ शेषमणि उपाध्याय, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, बीडीओ मनीष सिंह कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।